आगर न्यूज़ हंद

औरंगाबाद/ सिधौली(सीतापुर): सिधौली इलाके में बुखार से एक तीन साल के मासूम की मौत हो गई और परिवार के कई लोग बीमार हैं। गोंदलामऊ में मलेरिया के दो नए रोगी पाए गए हैं। सीएमओ ने संक्रमित गांव पहुंचकर लोगों को जागरूक कर साफ-सफाई पर ध्यान देने को कहा है। सिधौली के गांव अलादादपुर निवासी अर्शलान (3) पुत्र कलीम कई दिनों से बुखार से पीड़ित था। गुरुवार को हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए कस्बे के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर बच्चे की मौत हो गई, जबकि परिवार की इंसा (2) पुत्री रहीम, नगमा (7) पुत्री सलीम, गुल्फसा (22) पत्नी रहीम बुखार से पीड़ित हैं। सभी को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। गांव में 30 से अधिक लोग बुखार की चपेट में है। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि, सूचना मिलने पर गांव पहुंच जांच की। बच्चे की उल्टी-दस्त से मौत हुई है। लोगों को दवाएं देकर जागरूक किया गया है। वहीं, शुक्रवार को सीएमओ डॉ. आरके नैयर गोंदलामऊ के संक्रमित गांव सैदापुर, पैरुवा, जमुनापुर पहुंचे और लोगों को जागरूक किया। बबुरीखेर में टीम ने कैंप लगाकर सात मरीजों का सैंपल लिया, जिसमें दो लोगों में मलेरिया पाया गया। कुनेरा में 15 रोगी मलेरिया के मिले। 100 लोग बीमार हैं। सीएमओ ने बताया कि, गांव का जायजा लेकर लोगों से साफ-सफाई रखने पर जोर दिया गया है। हालात में सुधार हो रहा है। मरीजों की संख्या भी लगातार कम हो रही है।

सिंगापुर ने ‘फेक न्यूज़’ पर कानून लाने का फैस

Feb 19, 2023 Duffy

सिंगापुर,सातअप्रैल(एएफपी)सिंगापुरने‘फेकन्यूज़’कोरोकनेकेलिएएककानूनलानेकाफैसलाकियाहैजिसपरसूचनाप्रौद्योगिकीक्षेत्रकीबड़ीकंप

सिंगापुर ने ‘फेक न्यूज़’ पर कानून लाने का फैस

Sep 28, 2022 Donnelly

सिंगापुर,सातअप्रैल(एएफपी)सिंगापुरने‘फेकन्यूज़’कोरोकनेकेलिएएककानूनलानेकाफैसलाकियाहैजिसपरसूचनाप्रौद्योगिकीक्षेत्रकीबड़ीकंप