चर लग्न

परिवहन विभाग नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के साथ अब सख्ती से पेश आएगा। बार-बार नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों और ऑपरेटरों का परमिट रद किया जाएगा। अधिक सवारियां ढोने वाले बस चालकों की शिकायत आम लोग भी परिवहन विभाग को कर सकते हैं। परिवहन विभाग ऐसे चालकों को पहले नोटिस जारी करेगा और इसके बाद नोटिस का जवाब संतोषजनक न आने पर इनका चालान काटेगा। परिवहन विभाग ने नियमों का पालन करवाने के लिए टीमें गठित की हैं। लोगों की शिकायतों पर भी कार्रवाई की जा रही है। जिन रूटों पर अधिक सवारियां हैं उन पर अतिरिक्त बसें चलाने के आदेश दिए गए हैं। बसें चलेंगी तो ग्रामीण क्षेत्रों में भी समस्या दूर हो जाएगी।