ड भुवन महन क जवन परचय

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। 22 सितंबर को प्रस्तावित बीएड की प्रवेश परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। बीआरए बिहार विवि के 55 बीएड कॉलेजों के छह हजार सीट पर करीब 15000 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसको देखते हुए कोविड-19 के विभिन्न दिशानिर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा। परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर आने पर ही प्रवेश मिलेगा। जबकि, प्रवेश करते समय गेट पर ही सैटिटाइजर की व्यवस्था रहेगी। वहीं परीक्षा से ठीक पहले केंद्रों को सैनिटाइज किया जाएगा। परीक्षा को लेकर जिले में 21 केंद्र बनाए गए हैं। केंद्रों पर दो परीक्षार्थियों के बीच कम से कम छह फीट की दूरी होगी।