indeed online apple recruitment

दिसपुर, एएनआइ।असम में कोरोना संकट और बाढ़ के बाद हुई गैस रिसाव ने लोगों के सामने नई मुसीबत खड़ी कर दी है। अब इस हादसे में असम वन विभाग के पीआरओ सेलन पांडे अलर्ट हो गए हैं। उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिए है कि 27 मई को तिनसुकिया जिले के बागजान इलाके में एक तेल के कुएं से गैस रिसाव की घटना पर जांच तेज हो। निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में एक विशेषज्ञ समिति का गठन की जाए, जो इस मामले पर आवश्यक कार्रवाई के लिए उपाय सुझाए।