पलक क पर्ययवच शब्द

हादसा सिविल लाइंस क्षेत्र में गांव सिलहरी के पास गुरुवार शाम करीब चार बजे हुआ। विपरीत दिशा से आ रहीं दो बाइकें आमने-सामने से टकरा गईं। हादसे में दोनों बाइकों के परखचे उड़ गए। वहीं बाइक पर सवार गुड्डू (26) पुत्र मिट्ठू निवासी गांव मोंगर कुंवरगांव के अलावा बरेली के आंवला निवासी रामकिशोर (31) पुत्र ख्यालीराम घायल हो गए। वहीं दूसरी बाइक पर सवार नेमसिंह (28) पुत्र राजेंद्र निवासी गांव सरवा, बिसौली और बलराम निवासी बिल्सी को भी काफी चोट आई। यूपी 100 की गाड़ी से चारों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टर ने नेमसिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाकी के तीनों गंभीर घायलों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। नीलगाय को बचाने में यूपी 100 पलटी, दो घायल

श्री राधा कृष्ण मंदिर में अमृतमय श्रीमद्भागवत

Nov 17, 2022 Duffy

संवादसहयोगी,मोगाश्रीराधाकृष्णमंदिरमेंशिवपरिवारवमहिलासंकीर्तनमंडलकीओरसेकरवाईजारहीअमृतमयश्रीमद्भागवतकथाकीपूर्णाहुतिश्रद्धा