बल कटने वल कन है

जागरण संवाददाता, सोलन : छठी कक्षा के छात्र नागेश की अपहरण के बाद हत्या मामले में क्षेत्र के लोग उग्र हो गए। सोलन में बुधवार को चौपाल व शामती के लोगों ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से पुराने डीसी भवन तक रैली निकाली। लोगों ने साढ़े दस साल के बच्चे के हत्यारे को फांसी देने की मांग की और चक्का जाम भी किया। इससे कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीस किलोमीटर तक जाम लग गया, जिसे पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग कर खुलवाया। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।