कैटरन क ब्लू पक्चर वडय

गांव रान्हेरा के कस्तूरबा गांधी इंटर कॉलेज में शनिवार को दूसरी पाली में 12 वीं का भौतिक विज्ञान का द्वितीय प्रश्नपत्र था। दोपहर दो बजे से शुरू हुए पेपर के दौरान वहां कुछ परीक्षार्थियों को नामांकन पत्र न होने को लेकर बाहर खड़ा दिया गया। जिसका परीक्षार्थी विरोध कर रहे थे। उनकी दलील थी छात्र पांच पेपर दे चुके हैं। जब बात नहीं बनी तो विवाद और बढ़ गया। परीक्षार्थियों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बातचीत के बीच ही मारपीट एवं हंगामा हो गया। परीक्षार्थियों का आरोप था कि वे पहले पांच हजार रुपये दे चुके हैं। अब परीक्षा में बैठाने को और रुपये की मांग की जा रही थी। जिससे विवाद बढ़ गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झगड़ा शांत कराया और कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। विद्यालय लिपिक रामबाबू ने तहरीर में आरोप लगाया कि अमीन सतीश, उनके पुत्र और भांजे ने स्कूल में घुसकर मारपीट की और उत्तर पुस्तिकाओं को छीनने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में सतीश सहित कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

शारीरिक व मानसिक विकास को खेल जरूरी : अध्यक्ष

Sep 12, 2022 Dyer

देवघर:देवघरकॉलेजमैदानमेंइंटरस्कूलसॉफ्टबॉलक्रिकेटप्रतियोगिताकाउद्घाटनमंगलवारकोझारखंडराज्यसॉफ्टबॉलक्रिकेटसंघकेअध्यक्षसमाजस