अर बन तडक mumbai maharashtra

चुनाव मैदान में दिग्गज नेताओं की बात करें तो रामपुर नगर सीट पर समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद आजम खां चुनाव लड़ रहे हैं। वह इस समय सीतापुर जेल में बंद हैं। उनके सामने नवाब खानदान के नवाब काजिम अली उर्फ नवेद मियां और आजम के खिलाफ कानूनी जंग छेड़ने वाले आकाश सक्सेना हैं। नवेद मिया कांग्रेस से तो आकाश भाजपा के प्रत्याशी हैं। इस सीट पर कांटे की टक्कर है और यहां के चुनाव पर दुनिया भर की नजरें लगी हैं। इसके साथ ही जनपद की स्वार सीट भी हॉट बन गई है। यहां पर आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम और नवाब काजिम अली के बेटे हैदर अली उर्फ हमजा मियां प्रमुख प्रत्याशी हैं। हमजा मियां जहां भाजपा गठबंधन दल अपना दल तो अब्दुल्ला समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी हैं।