चवल के पन से बल कैसे बढ़ते हैं

पेरुआभाड़ी के दीपाटोली में सरकारी अपर प्राइमरी स्कूल है। इस स्कूल के पास फॉयर स्टेशन की स्थापना को लेकर स्थान चिह्नित करने के लिए तहसीलदार शुभ्रबाला बेहरा पहुंची थीं। लेकिन यहां के ग्रामीणों ने इससे स्कूल के बच्चों को परेशानी होने से यहां से 50 मीटर की दूरी पर स्थित अन्य स्थान पर फॉयर स्टेशन बनाने का अनुरोध किया था। इस पर ग्रामीणों का आरोप है कि तहसीलदार बेहरा ने यह कहकर उनकी खिल्ली उड़ाई कि उनके बच्चे यहां पढ़कर क्या करेंगे, पढ़ाना है तो उन्हें भुवनेश्वर के कीस में भेजो। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका कहना है कि फायर स्टेशन की स्थापना के लिए अन्य स्थान पर जगह होने के बाद भी स्कूल के पास ही फॉयर स्टेशन की स्थापना करना दुर्भाग्यपूर्ण है तथा वे इसका जोरदार विरोध करते हैं। पूर्व विधायक ग्रिगोरी ¨मज, जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र देहुरी, सरपंच संयुक्ता साह, पूर्व सरपंच विजय साह ने भी ग्रामीणों की मांग को जायज ठहराया है तथा स्कूल के पास फॉयर स्टेशन की स्थापना करने के बजाय इसे यहां से 50 मीटर की दूरी पर बनाने की मांग रखी है। इसके समेत इन लोगों ने तहसीलदार शुभ्राबाला बेहरा के बयान की भी ¨नदा की है।

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले, चिड़ियाघर क

Oct 12, 2022 Dyer

नईदिल्ली,06जनवरी।कोरोनाकेलगातारबढ़तेमामलोंकेबीचदिल्लीमेंचिड़ियाघरकोअस्थायीरूपसेबंदकरदियागयाहै।एकबयानजारीकरकेइसबातकीजानका

अदालत ने पूछा-तेजाब पीड़िता को मुआवजे का निर्

Sep 03, 2022 Duncan

नयीदिल्ली,13मई(भाषा)दिल्लीउच्चन्यायालयनेसोमवारकोयहांराज्यविधिकसेवाप्राधिकरण,डीएसएलएसएसेपूछाकिवहतेजाबपीड़ितोंकोदिएजानेवाल