department of post india recruitment 2019

नई दिल्ली वर्ल्ड बैंक की 'ईज ऑफ डूइंग बिजनस' में भारत की रैकिंग में सुधार पर जारी सियासत के बीच शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व की यूपीए सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने बिना नाम लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वर्ल्ड बैंक में काम कर चुके लोग भी भारत की रैंकिंग में हुए सुधार पर सवाल उठा रहे हैं। मोदी ने 2004 से 2014 तक के साल का जिक्र कर यूपीए सरकार पर भी कटाक्ष किया। दिल्ली के प्रवासी भारतीय केंद्र में आर्थिक सुधारों पर आयोजित कार्यक्रम में मोदी ने कहा, 'कुछ लोगों को भारत की रैंकिंग में सुधार समझ नहीं आता है। उनको कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारत की रैकिंग 100 हो गई है। इनमें कुछ लोग तो ऐसे हैं जो वर्ल्ड बैंक में भी रह चुके हैं। वह भी भारत की रैंकिंग पर सवाल उठा रहे हैं। मैं ऐसे लोगों से कहना चाहता हूं यदि कानून सुधार किए जाते, तो आपको इसका श्रेय मिलता। देश की स्थिति सुधारने के लिए किया कुछ नहीं है, लेकिन जो कर रहा है उस पर सवाल पूछ रहे हैं।' पीएम ने कहा, 'ईज ऑफ डूइंग बिजनस की प्रक्रिया 2004 में शुरू हुई थी। दरअसल यह बड़ा महत्वपूर्ण साल था। बिना नाम लिए यूपीए सरकार पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा कि इसके बाद 2014 तक किसकी सरकार रही, यह सबको पता है। मैं ऐसा पीएम हूं जिसने वर्ल्ड बैंक की इमारत भी नहीं देखी है। जबकि पहले वर्ल्ड बैंक को चलाने वाले लोग यहां बैठा करते थे। वर्ल्ड बैंक कि रैकिंग पर सवाल उठाने के बजाय मिल-जुलकर न्यू इंडिया बनाने के लिए साथ मिलकर आग बढ़ें।' मोदी ने कहा कि मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति के कारण ही देश में कारोबार के माहौल को बेहतर किया गया है। उन्होंने कहा, 'हम तेजी से सुधार कर रहे हैं। हमारी आलोचना करने वाले भी हमारे तेजी से हो रहे सुधार को पचा नहीं पा रहे हैं। जीएसटी की दिक्कतों को दूर किया है। जीएसटी के कारण ही ईज ऑफ डूइंग बिजनस की स्थिति सुधरी। ईज ऑफ डूइंग बिजनस को लेकर भारत की रैकिंग में सुधार के बाद भी सोने का मन नहीं करता है। हम भारत को नॉलेज बेस्ड इकॉनमी बनाना चाहते हैं।' गौरतलब है कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी काफी समय से नोटबंदी और जीएसटी पर पीएम मोदी और एनडीए सरकार की ओलचना कर रहे हैं। राहुल ने नोटबंदी को गलत फैसला तक कहा है। उन्होंने कई बार कहा कि नोटबंदी से ब्लैक मनी खत्म नहीं हुई। उन्होंने कहा है कि ब्लैक मनी तो विदेशी बैंक में जमा है। राहुल ने जीएसटी को छोटे व्यापारियों के लिए नुकसानदेह बताया। राहुल शुक्रवार को गुजरात में एक रैली के दौरान कहा कि सत्ता में आने पर वह जीएसटी में बदलाव करेंगे। इस खबर को गुजराती में पढ़ें

मानव सेवा में जुटे सेवानिवृत्त सैनिक शिवराज ब

Feb 06, 2023 Ellis

श्रावस्ती:'मानवसेवासबसेबड़ाधर्महै।'पटनाखरगौरागांवनिवासीसेवानिवृत्तसैनिकशिवराजबहादुरपाठकनेइसेअपनेजीवनकाध्येयवाक्यमानाहै।गर

सेना, पुलिस व सुरक्षाबलों के होते नहीं किसी आ

Feb 06, 2023 Finch

जागरणसंवाददाता,ऊधमपुर:जबतकबाबाबुलातेरहेंगे,वेइसीतरहबाबाकेदर्शनकेलिएआतेरहेंगे।भारतीयसेना,राज्यपुलिसऔरउनकीसुरक्षामेंतैनातव

चार साल में लक्ष्य के अनुरूप नहीं मिला योजनाओ

Feb 06, 2023 Doyle

जागरणसंवाददाता,एटा:पात्रोंतकसरकारीयोजनाओंकालाभपहुंचानेकेलिएसरकारीमशीनरीएड़ी-चोटीकाजोरलगातीरही,लेकिनतमामलोगलाभपानेसेवंचितर

इटावा की सबसे बड़ी गोशाला में भूख से तड़पकर छ

Feb 06, 2023 Dyer

इटावा,जेएनएन।बसरेहरब्लाककीग्रामपंचायतपरौलीरमाइनकेगांवनगलाहरीमेंजिलेकीसबसेबड़ीगोशालामेंभूखसेतड़पकरछहगोवंशकीमौतहोगई।एकदर्ज

कोयला खनिकों की संरक्षिका की कोयलांचल पर असीम

Feb 06, 2023 Elliott

कथारा(बेरमो):बेरमोकोयलांचलकेजारंगडीहस्थिततीर्थालयपरिसरमेंसमारोहीमिस्सापूजाकेसाथढोरीमाताकानौदिवसीयवार्षिकपूजनमहोत्सवरविवा

अँगूठे की रेखाओं को साइबर अपराधियों ने बनाया

Feb 06, 2023 Farmer

-साइबरअपराधीथम्बइम्प्रेशनक्लोनिंगसेखालीकररहेखाता-सरकारद्वारानिर्धारितसेण्टरपरहीदेंअँगूठेकानिशानझाँसी:तकनीककाउपयोगजितनीते

एक और सरकारी अधिकारी की कोरोना वायरस ने ली जा

Feb 06, 2023 Duncan

प्रयागराज,जेएनएन।कोरोनालगातारजानलेवाहोताजारहाहै।रोजहीआमलोगोंसेलेकरसरकारीकर्मचारीऔरअधिकारी,शिक्षकों,कारोबारीसेलेकरहरवर्गक

महानगरों की वापसी को जल्दबाजी में नहीं प्रवास

Feb 06, 2023 Elliott

जागरणसंवाददाता,भदोही:लॉकडाउनकेदौरानतमामपरेशानियांझेलकरघरलौटेतमाममजदूरअनलाक-1मेंकाम-काजशुरूहोनेकेबादभीफिलहालमहानगरलौटनेके

अध्यात्म लाता है सकारात्मक सोच : रीतू भारती

Feb 06, 2023 Duncan

संवादसूत्र,कोटकपूरादिव्यज्योतिजागृतिसंस्थानकीतरफसेस्थानीयमोगारोडस्थितअमननगरआश्रममेंसत्संगकार्यक्रमकाआयोजतकियागया।इसदौरान

शरजील इमाम ने ट्रायल कोर्ट के आदेश को हाईकोर्

Feb 06, 2023 Fisher

नईदिल्ली।देशद्रोहीभाषणदेनेऔरभड़काऊभाषणदेनेकेमामलेमेंगिरफ्तारशरजीलइमामनेट्रायलकोर्टकेआदेशकेखिलाफदिल्लीहाईकोर्टकारूखकियाहै

Delhi Schools Opened From Today: दिल्ली में आ

Feb 06, 2023 Dunn

राष्ट्रीयराजधानीदिल्लीमेंआजसेस्कूलऔरकॉलेजखुलगएहैं.फिलहालनौंवीसेबारहवींतककेस्कूलखोलेगएहैंऔरबड़ीसंख्यामेंआजछात्र-छात्रास्क

वाराणसी में पटाखों के डिजाइन में तैयार चाकलेट

Feb 06, 2023 Ellis

वाराणसी,सौरभचंद्रपांडेय।बातदीपावलीकीचलेऔरतोहफेकीबातनहोऐसाकैसाहोसकताहै।इसबारदीपावलीपरमिष्ठान्नबाजारमेंअपनोंकोउपहारदेनेकेल