दल मंग रह है मन्नत

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। कोरोना संक्रमण को देखते हुए शादी समारोह में सिर्फ 50 मेहमानों के मौजूद रहने के निर्देश के बाद लोग परेशान हो रहे हैं। जिनके घर शादी है वे तो इस ऊहापोह में हैं कि किसको बुलाया जाए और किसको नहीं। साथ ही कैटरिंग, टेंट व बैंक्वेट हॉल के मालिक भी परेशान हो रहे हैं। कई लोगों ने बड़े-बड़े बैंक्वेट हॉल की बुकिंग भी रद कर दी है।