fci maharashtra recruitment 2017 free job alert

ये पहला मामला नहीं है, जब यहां किसी स्कूल पर इस तरह से संगीन आरोप लगे हों. इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आते रहे हैं. बताते चलें कि देहरादून के जीआरडी स्कूल के एक मामले ने पूरी देवभूमि को शर्मसार कर दिया था. इसमें छात्रा का गर्भपात कराया गया था और मामले को छुपाने की पूरी कोशिश की गई थी. बाद में छात्रा को न्याय मिला और स्कूल निदेशक सहित 8 लोगों की पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तारी हुई थी. इसी तरह देहरादून का पेस्टलवीड स्कूल में भी मामला सामने आया था. दून इम्पीरियल रेजिडेंसी स्कूल में तो बच्चे के साथ दुष्कर्म हुआ और स्कूल प्रबंधन ने मामले को छुपाने के साथ ही आरोपी को भगाने तक में भी मदद की थी, वहीं कई ऐसे नामी-गिरामी स्कूलों में छात्रों की आत्महत्या के मामले भी सामने आते रहे हैं. इन मामलों में हमेशा माता-पिता की फजीहत हुई है और कई बार न्याय मिला भी तो बहुत देरी में.