नमन कैसे बनएं

सुपौल। क्षेत्र से होकर गुजरने वाली गम्हरिया उपशाखा नहर पर बने पुलों की टूटी रे¨लग लंबे समय से हादसों को खुला न्योता दे रही है, बावजूद इसके संबंधित विभाग मूकदर्शक बना है। टूटी रे¨लग के चलते लोग हर समय भयभीत रहते हैं। जानकारी के अनुसार बायसी एवं रतनपुर पंचायत में गम्हरिया उपशाखा नहर में बने पुल जर्जर हो चुके हैं। इन पुलों की रे¨लग पूरी तरह टूट चुकी है, जिसके चलते आए दिन हादसे होते ही रहते हैं। बायसी-बलुआ पथ में बायसी गुरुमैता टोला के निकट तथा ढाढा-विशनपुर पथ में रतनपुर पुरानी बाजार को जोड़ने वाले गम्हरिया उपशाखा नहर में बने पुल की दोनों ओर से टूटी रे¨लग राहगीरों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है। पुल के बगल में ही सरकारी स्कूल होने के चलते स्कूल आने वाले कई बच्चे एवं मवेशी भी गिरकर घायल हो चुके हैं। अभिभावक भी बच्चों को स्कूल भेजने में सहमे रहते हैं। बावजूद इसके पुल की रे¨लग ठीक करवाने के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। बायसी मुखिया लाजवंती रूपम, पंसस शंकर गुरुमैता, बिनोद सादा, पूर्व पंसस तारानंद यादव, राजकुमार गुरुमैता, प्रो. शिवनंदन यादव, ललन गुरुमैता, अशोक कुंवर, प्रबोध नारायण झा, जयकृष्ण साह, मनीष झा, रंजन गुप्ता, कुंदन गुप्ता आदि ने बताया कि इन पुलों से रोजाना वाहनों व लोगों की आवाजाही होती रहती है लेकिन रे¨लग ठीक करवाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। लोगों ने रे¨लग ठीक करवाने की मांग की है।

अदालत ने पूछा-तेजाब पीड़िता को मुआवजे का निर्

Sep 03, 2022 Duncan

नयीदिल्ली,13मई(भाषा)दिल्लीउच्चन्यायालयनेसोमवारकोयहांराज्यविधिकसेवाप्राधिकरण,डीएसएलएसएसेपूछाकिवहतेजाबपीड़ितोंकोदिएजानेवाल