रयल फ्यूचर कंपन

इस बारे में मुरादनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. कैलाश चंद ने बताया कि सावधानी ही कोरोना से बचाव के लिए महत्वपूर्ण है। कुछ लोग खुले में अब भी बिना मास्क के घूमते हैं। ऐसे लोग अपने साथ दूसरों के लिए भी दिक्कत पैदा कर रहे हैं। सर्दी में जुखाम, खांसी और बुखार होना आम बात है। लेकिन, कोरोना में भी कुछ इसी तरह के लक्षण दिखाई पड़ते हैं। इसलिए संक्रमितों की तलाश करने में लोग विभाग का सहयोग करें। यदि किसी में ऐसे लक्षण दिखाई पड़ते हैं। तो, तुंरत कोरोना जांच कराए। इससे संक्रमितों का समय पर उपचार हो सकेगा। साथ ही अन्य लोग भी संक्रमित होने से बचेंगे।

ब्राइट फ्यूचर स्कूल में होनहार सम्मानित किए

Aug 19, 2022 Doherty

संवादसहयोगी,कंदरौर:ब्राइटफ्यूचरस्कूलकंदरौरमेंवार्षिकपारितोषिकवितरणसमारोहकाआयोजनकियागया।कार्यक्रममेंसेवानिवृत्तप्रधानाचार