बल ख न ह द म मतलब

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत गड़वेत्ता और ग्वालतोड़ के बीच शिलावती नदी से युवक का शव बरामद हुआ। समाचार प्रेषण तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण कराया है। जानकारी के मुताबिक ग्वालतोड़ के दोलबागान के पास रविवार की शाम लोगों की नजर शिलावती नदी में उतराती युवक की लाश पर पड़ी। मृतक की उम्र तकरीबन 30 वर्ष बताई गई। पुलिस के मुताबिक युवक मानसिक रूप से बीमार और अवसादग्रस्त था। अक्सर वह नदी के किनारे मायूस बैठा रहता था। समझा जाता है कि असावधानीवश वह किसी तरह नदी में गिर गया। किसी की नजर नहीं पड़ने पर उसे बचाया नहीं जा सका। घटना के आलोक में स्थानीय थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया।

सजग रहें, रसोई गैस सिलिडर की भी होती है मियाद

May 07, 2023 Farrell

जासं,मैनपुरी:अक्सरदेखाजाताहैकिउपभोक्ताकोयहजानकारीनहींहोतीकिगैससिलिडरभीएक्सपायरहोसकताहै।ऐसेसिलिडरकाप्रयोगनकेवलहादसेकोबुला