जंघं में फंगल संक्रमण

कार्यशाला में प्रगतिशील किसान विरेंद्र ¨सह ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अलावा मिट्टी जांच एवं उर्वरक के सहित कीट प्रबंधन के बारे में बताया। उन्होंने खेती करने तथा वर्मी कंपोस्ट का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बीज विस्तार पर 50 फीसद अनुदान जीरो टिलेज पर 100 फीसद अनुदान तथा रोटावेटर पर भी अनुदान की जानकारी दी। जैविक खेती अपनाने की अपील करते हुए कहा कि किसानों को फलदार वृक्ष केला, पपीता, मशरूम, स्पान गेंदा, फूल तथा मसाले की खेती, ग्रीन हाउस शेड नेट मधुमक्खी पालन तथा मखाना की खेती को अपनाने की सलाह दी। उन्होंने धान गेहूं की खेती करने पर सरकार द्वारा दी जाने वाली अनुदान की जानकारी विस्तार से दी। इस अवसर पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजीवधर द्विवेदी ने मित्र कीटों को बचाने के बारे में जानकारी देते हुए बताया खेती करने से पूर्व मिट्टी की जांच निश्चित रूप से करा लें मिट्टी जांच के बाद ही खाद का इस्तेमाल करें खासकर बीज को बोने से पूर्व उपचारित करें बिना उपचारित किए बीज को बोने से कीट व्याधि का प्रकोप बढ़ जाता है इसलिए हर हाल में मिट्टी की जांच करा कर और जैविक जैविक कीटनाशक का प्रयोग करने की किसानों से मुख्य रूप से अपील की। कहा कि धान की खेती के पुआल को जलाने के बदले उसके टुकड़े-टुकड़े कर खेतों में छोड़ दें। पानी पटाने के बाद जुताई कर खेती करें। क्योंकि यह वर्मी कंपोस्ट के तरह काम करता है। किसी भी हालत में पुआल को खेत में ना जलाने की लोगों से अपील की। उन्होंने किसानों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में दी। कार्यक्रम में हनुमान नगर के शिवचन मुखिया,सहियारा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सूरज चौधरी,बिलटू साह, विद्या साह, रामपदार्थ महतो प्रगतिशील किसान वीरेंद्र ¨सह, विरेंद्र बैठा, राजदेव सहनी,नागेंद्र पासवान,संतोष कुमार, चैत्री देवी, शिव शंकर ¨सह, मनोज साह, शंकर साह सहित दर्जनों किसान शामिल थे । क्या कहते हैं किसान : अन्नदाता को उनके उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पाना हीं सबसे बड़ी समस्या है । अधिप्राप्ति केंद्र समय पर नहीं खुलना एवं विभागीय पेंच से मुक्ति के बाद हीं अन्नदाताओं का भला संभव है। किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाएं सही समय पर क्रियान्वित की जाए तभी किसानों के लिए कारगर होगा। नहीं तो सरकारी योजनाएं कागज में चलती रहेगी लेकिन वास्तविक किसान इसी तरह वंचित होते रहेंगे।

दिल्ली में संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर कां

Apr 01, 2023 Ellis

नयीदिल्ली,29मई(भाषा)दिल्लीमेंकोविड-19केमामलोंमेंतेजीसेबढोतरीऔरमृतकोंकीसंख्याकोलेकरविपक्षीभाजपाऔरकांग्रेसनेआपसरकारपरनिशान

संक्रमण के मामले कम हुए तो लोग हो रहे लापरवाह

Mar 31, 2023 Farrell

जागरणसंवाददाता,रेवाड़ी:जैसे-जैसेजिलेमेंकोरोनासंक्रमणकेमामलोंमेंसुधारहोरहाहै,वैसे-वैसेलोगलापरवाहभीहोनेलगेहैं।बाजारहोयाटीका

देहरादून: कोरोना संक्रमण के बीच धार्मिक स्थलो

Mar 29, 2023 Doyle

जागरणसंवाददाता,देहरादून:राज्यमेंकोरोनासंक्रमणकीरफ्तारलगातारबढ़तीजारहीहै।सबसेज्यादामामलेइनदिनोंराजधानीदेहरादूनमेंआरहेहैं।