हंड ड्रम बइक

विपक्षी एकता पर चुटकी लेते हुए चौहान ने कहा कि नर्मदा नदी में जब बाढ़ आती है तो इंसान से लेकर बंदर, सांप तक एक ही पेड़ पर शरण लेते हैं। विरोधियों की एकता भी ऐसी ही है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डर के चलते है। इनकी घोड़ी तो सज कर तैयार है, लेकिन दूल्हे का पता नहीं। सेना तैयार है लेकिन सेनापति का पता नहीं। हमारे सेनापति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। वे किसानों की शान और युवाओं की आन हैं। वे दोबारा प्रधानमंत्री बन कर रहेंगे। मध्य प्रदेश की चर्चा करते हुए कहा कि हम 114 सीटें जीतें। गठबंधन कर 109 सीटें जीतने वाली कांग्रेस ने सरकार बनाई। प्रदेश में हमारी नैतिक जीत हुई है। सभा में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष व नेत्री लॉकेट चटर्जी आदि उपस्थित थीं।

मेंथा फैक्टरी में ड्रम फटने से झुलसे मजदूर ने

Jan 24, 2023 Faulkner

चन्दौसी(सम्भल):दसदिनपूर्वमुंसिफरोडस्थितएकमेंथाफैक्टरीमेंड्रमफटनेकेदौरानदोमजदूरबुरीतरहझुलसगएथे।सरकारीअस्पतालमेंउपचारकेबाद